आयरन ओर भरी चलती ट्रक में लगी आग, ट्रक से कूदकर चालक ने बचाई जान
रितेश यादव / रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में आयरन ओर से भरी चलती ट्रक में अचानक आग लगने से अफ़रातफ़री मच गया घटना जिले के दल्ली राजहरा- भानुप्रतापपुर मुख्यमार्ग डौंडी नगर से लगे पुलिस बेरियार के पास की है मिली जानकारी के अनुसार CG 08 AP 8730 भानुप्रतापपुर की ट्रक आयरन ओर भरकर डौंडी की ओर जा रही थी इसी दौरान ट्रक की टायर में अचानक आग लग गया जिसकी जानकारी ट्रक चालक को लगते ही सूझबुझ का परिचय दे चालक सूरज कुमार यादव दल्ली राजहरा निवासी ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ट्रक से कूद अपनी जान बचा पाया।
मुख्यमार्ग में ट्रक पर लगी आग की सूचना डौंडी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँच मार्ग के दोनों छोर से आनेजाने वाली गाड़ियों को रोक फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पहुँची और आग पर काबू पाया तबतक ट्रक की डाला का हिस्सा जलकर खाक हो गया हालांकि ट्रक का केबिन और सामने का पूरा हिस्सा को आग की लपटों से बचा लिया गया है।
सुनील तिर्की टीआई डौंडी थाना:
ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड बुला आग पर काबू पाया गया है ट्रक का पिछला हिस्सा जल गया लेकिन सामने का हिस्सा बचा लिया गया टायर फटने से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है मामले में जाँच जानकारी है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम