विस्फोटक, माओवादी साहित्य, पर्चा, बैनर सहित 01 माओवादी गिरफ्तार, डीआरजी और बस्तर फाईटर की संयुक्त कार्यवाही
आशीष पदमवार/बीजापुर/ जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 20-11-2023 को थाना बीजापुर, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम गोरना, मनकेली की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी ।
अभियान के दौरान गोरना मनकेली के जंगल में कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 01 संदिग्ध को मौके पर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध का नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम *सोमू कोरसा(जनमिलिशिया सदस्य) पिता सन्नू कोरसा उम्र 27 वर्ष निवासी मनकेली थाना बीजापुर जिला बीजापुर* बताया जिसके पास रखे थैला से 01 नग टिफिन बम, 02 डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर 05 मीटर, सेफ्टी फ्यूज करीब 05 मीटर, जिलेटीन 03 नग, बैटरी, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन द्वारा प्रकाशित माओवादी साहित्य, माओवादी पर्चा, एवं बैनर बरामद किया गया ।
प्रकरण में संदिग्ध के विरूद्ध विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख