क्राईम :- 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई ,घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई ,घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

 

शैलेश सेंगर (बिट्टू ) / दंतेवाडा / जिले के कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की हत्या को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है .गिरफ्तार आरोपी का नाम विजय यादव बताया जा रहा है .

गौरतलब है की गिरफ्तार आरोपी पर सिटी कोतवाली में अपराध क्र 118/2023 धारा-376,302,भादवि.के तहत अज्ञात आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कोतवाली से टीम गठीत कर साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी विजय यादव पिता लक्ष्मण राम यादव उम्र 37 वर्ष जाति राउत साकिन पोटाकेबीन के सामने जांगला जिला-बीजापुर हाल-आंवराभाटा जिला दन्‍तेवाड़ा(छ.ग) को शुक्रवार को घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी विजय से पुछताछ करने पर मृतिका की सोमवार को रात्री में बलात्कार कर मृतिका का मुंह, नाक दबाकर हत्या करना कबुलने एवं अपराध सबूत पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।  

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल , उप निरीक्षक किशोर कुमार जोशी , राम कुमार श्याम , सउनि भूरेलाल शर्मा , सुनीता साहू ,  प्रशांत सिंह ,  गुरूवन्ता बर्गे रणवीर सिंह ठाकुर , म.प्र.आर.रोशलिन तिर्की , एम.आर.सरस्वती राणा , आर.हरिश नायर ,  भूनेश्वर नेताम का सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed