नक्सालियो ने किया आईडी ब्लास्ट ,एक जवान घायल साथ हि मतदान कर्मी को भी आई मामूली चोट
कांकेर बिग ब्रेकिंग/ nbc india news 24 desk : नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर किया आईडी ब्लास्ट। आईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल साथ ही मतदान कर्मी को भी आई मामूली चोट । ब्लास्ट में घायल जवान का नाम प्रकाश चंद ।
घायल जवान को रायपुर रेफर करने की हो रही तयारी। नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के रेंगावाही गांव के पास किया आईडी ब्लास्ट।नक्सलियों ने तीन आईईडी सीरियल ब्लास्ट किया साथ ही फायरिंग करते हुए मौके से फरार।
Nbcindia24
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक