कोतवाली थाना क्षेत्र के मराठापारा मंगलभवन के पीछे खेल रहे 13 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा ,आरोपियों के पास से 63500/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश पत्ती जप्त
धर्मेन्द्र यादव /धमतरी / जिले में चल रहे अवैध रूप से सट्टा, जुआ व् अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अनुसार कोतवाली, रूद्री, अर्जुनी थाना के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने वालों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए करीब 13 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है . बता दे की थाना सिटी कोतवाली को अनिल रंगोली भंडार के पास मुखबिर से सूचना मिली कि मराठापारा मंगलभवन के पीछे धमतरी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 13 जुआडियान को पुलिस आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।
पकडे गये 13 आरोपीगण
कमल धीवर पिता रामकुमार धीवन उम्र 34 वर्ष सा० विध्यवासिनी वार्ड धमतरी ,संदीप जैन पिता उमेश चंद जैन उम्र 35 वर्ष सा० पारा धमतरी ,अजय राव पिता लखन राव उम्र 54 वर्ष सा० बांसपारा धमतरी ,अशोक कुमार पिता मधु यादव उम्र 42 वर्ष साकिन बासपारा धमतरी ,प्रितोष राव पिता बलराम राव उम्र 53 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी ,भावेश गंगवानी पिता इंद्रलाल गंगवानी उम्र 30 वर्ष साकिन सिहावा रोड धमतरी ,गुलशन नेताम पिता देवसिंग नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन मराठा पारा धमतरी ,भावेश जैन पिता नेमीचंद जैन उम्र 38 वर्ष साकिन शांति कालोनी धमतरी ,सौरभ कुमार पिता जयेन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी ,कैलाश सिन्हा पिता श्यामलाल सिन्हा उम्र 41 वर्ष साकिनबांसपारा धमतरी 11. मोहम्मद इकबाल खान पिता जफर खान उम्र 37 वर्ष नयापारा वार्ड धमतरी ,पियुष पवार पिता सुधीर पवार उम्र 26 वर्ष मराठा पारा धमतरी ,रितेश पवार पिता प्रकाश राव पवार उम्र 42 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी के नाम शामिल है .
भवन के पीछे खेलते पकडाये
मराठापारा मंगलभवन के पीछे आम जगह पर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती जुआ खेलते हुए पकड़े गए, आरोपीगण के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 63500/- रूपये नगदी, रूपये को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 442/23 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है ।
इन अधिकारियों की विशेष रही भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में डीएसपी.मुख्या.सु नेहा पवार के नेतृत्व थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बृजेश तिवारी,थाना प्रभारी रुद्री निरी.सन्नी दुबे, थाना अर्जुनी से सउनि.राजेंद्र सोरी,सउनि.रमेश साहू एवं धमतरी पुलिस टीम कि विशेष भूमिका रही।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल