कई गावों में बंदरों का जबरदस्त उत्पात ,वीडियो सोसल मीडिया में हो रहा वायरल
धमतरी /धर्मेंद्र यादव/ जिले के नगरी वनांचल इलाके के कई गांवों में बंदरो ने जबरदस्त उत्पात मचा रखा है वहीं नगरी परिक्षेत्र के ग्राम सिरसीदा में बंदरो की वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें बंदर सिरसिदा के एक ग्रामीण के घर के अंदर घुसकर थाली में रखे भोजन को चट करते दिख रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा वीडियो सिरसिदा गांव के एक साहू परिवार के घर का है, जहां घर के सदस्य किचन के पास थाली में सुबह का नाश्ता निकाल कर रखे थे। इतने में एक बंदर आया और थाली में रखे खाना को चट कर वापस लौट गया।जिसे देख घर के सदस्य हैरान रह कर डर कर सहम गए थे।जब ग्रामीणों से चर्चा हुई तो ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में बंदर के दल हमेशा मौजूद रहते हैं, जो आए दिन किसी ना किसी के घर के किचन में घुसकर खाना, सब्जी सहित वस्तुओ की हानि पहुंचा जाते है। वहीं बंदरों के कूदने पर घर के खपरैल के भी काफी हानि हो जाती है।साथ ही साथ किसानों के बाड़ीयों में पहुंच लगे सब्जीयों को अपना आहार बना जाते है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम