प्राथमिक शाला के बच्चों ने सीखा भूकंप से बचाव के उपाय

प्राथमिक शाला के बच्चों ने सीखा भूकंप से बचाव के उपाय

 

 धर्मेंद्र यादव /धमतरी / नगरी/ शनिवार को प्राथमिक शाला कोरमुडपारा में बच्चों को भूकंप से बचाव के तरीके और उपाय के बारे में अवगत कराया गया । प्रधान पाठक एस पी ग्वाले ने बच्चों को भूकंप आने पर किस तरह कमरे में सुरक्षित रहने और कमरे से बाहर निकलने तथा टेबल के नीचे अपने आपको सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी। वैसे तो हमारे छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला भूकंप रहित जगह है किंतु यदि कभी भूकंप आ भी जाए तो बच्चे अपना बचाव कर सकें और सुरक्षित स्कूल के कमरे से बाहर आ सकें । साथ ही बाहर न निकल पाने की स्थिति में किस प्रकार कमरे के अंदर अपने आपको सुरक्षित रख सकें । इसकी जानकारी दी गई । मुख्यमंत्री सुरक्षित एप में भी जानकारी अपलोड की गई ।

इसके अलावा अन्य आपदा जैसे आग लग जाने बिजली करेंट लग जाने बाढ़ आने पर किस तरह अपने आपको बचा सकते हैं साथ ही अपने साथियों को भी बचा सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गई । सभी बच्चों ने ध्यानपूर्वक इन तरीकों और उपायों के बारे में सुना तथा प्रैक्टिकली करके भी देखा। बच्चों के लिए यह एक जरूरी जानकारी रही ताकि बच्चे भविष्य में अचानक आ जाने वाली आपदाओं से खुद भी बचें और अपने साथियों को भी बचाएं ।

Nbcindia24

You may have missed