क्राईम: मंदिर में दान पेटी की ताला तोड़ पैसों की चोरी, धरदबोचा गया आरोपी।

बालोद/ जिले के डौण्डी नगर स्थित शीतला माता मंदिर व हनुमान मंदिर में रखें दान पेटी की ताला तोड़ भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसों की चोरी करने की रिपोर्ट पर डौण्डी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुटी और महज कुछ ही घंटो में आरोपी को धरदबोचा ।

घटना 25 व 26 अक्टूबर मध्य रात्रि की है आरोपी मंदिर में प्रवेश कर दो दान पेटी की ताला तोड़ के भक्तों द्वारा चढ़ाया गया पैसे को चोरी कर फरार हो गया जिसपर प्रार्थी देवेन्द्र कुमार कोसमा उम्र 37 वर्ष ने डौंडी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया तो पुलिस ने अपराध क. 219 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरु कर दो संदेहीयों को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया जहाँ उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष, 09 माह के कब्जे से चोरी किये गये 6500 रूपये तथा विधि से संघर्षरत अपचारी बालक से 4000 रूपये कुल जुमला कीमती 10500 रूपये को जप्त कर आरोपी हर्ष कुमार विश्वकर्मा तथा विधि से संघर्षरत बालक पर विधिसम्मत कारवाही की गयी।

प्रकरण के आरोपी के पतासाजी में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्रआर सुनील मंडावी, आरक्षक संजय चेलक, ईश्वर भंडारी खिलावन सिन्हा का सराहनीय भूमिका रहा है।

Nbcindia24

You may have missed