धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ बोराई थाना पुलिस ने दो गंजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें बोराई बस स्टैंड पर अज्ञात युवक काले रंग के बैग में गांजा बिक्री करने के उदेश्य से रखे होने की मुखबीर की सूचना मिलने पर पुलिस बल बस स्टेण्ड पहुंचकर संदेहियों से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम प्रवीण कुमार साहू पिता रामदास साहू उम्र 46 वर्ष निवासी मकान न. 100, दिक्षा नगर, जाट खेड़ी, थाना बाघसेवनिया जिला भोपाल ( म०प्र०) व दूसरा खिलेश सहनी पिता राजेन्द्र सहनी उम्र 39 वर्ष निवासी मकान न. 714, बागमुगालिया, बरगडद पेड़ के पास थाना बाघसेवनिया जिला भोपाल ( म०प्र०) का होना बताया गया। तलासी के दौरान काले रंग के बैग में गांजा को रखा हुआ था जिसकी वजन कुल वजनी 10 किलो 030 ग्राम किमती लगभग 2,00,600/- रूपये का होना पाया गया है । जिन्हे जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोराई निरी.राजेश जगत,सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू,सउनि. देवनाथ सिन्हा,आर. जितेंद्र कोर्राम,कुबेर जुर्री,सौरव साहू,यतीस जुर्री एवं आर.बिरेन्द्र सोनकर, मुकेश मिश्रा सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त