भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एल. के. फ्रेन्कलिन (आई.ए.एस.) पहुंचे दन्तेवाड़ा,कलेक्टर एवं एसपी से विधानसभा निर्वाचन संबंधी ली जानकारी
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज /दंतेवाड़ा / विधान सभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक के रूप में एल. के. फ्रेन्कलिन (आई.ए.एस.) को नियुक्त किया गया है। इस क्रम में एल. के. फ्रेन्कलिन (आई.ए.एस.) ने आज न्यू सर्किट हाउस पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय से विधान सभा निर्वाचन 2023 की जानकारी ली।
इसके साथ ही कलेक्टर के द्वारा मतदान केन्द्रों, पिंक बूथ, दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा अन्य सभी निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं एवं साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा भी उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक रविराज खौगारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा