आशीष पदमवार बीजापुर/ छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है,कांग्रेस ने पहले चरण के लिये 30 प्रत्याशीयों के नाम घोषित किये है,जिसमे विधानसभा 89 बीजापुर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मण्डावी ने अपने वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फार्म लिया है,
नामंकन फार्म लेने के बाद विक्रम मण्डावी ने मीडिया से मुखातिब हो कर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बीजापुर विधानसभा से प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
विक्रम मण्डावी ने आगे कहा कि हम जनता के लिए लगातार पूरे पांच साल सुख दुख हो ,प्राकृतिक आपदा हो या विकास कार्यो की बात हो हर वक्त उपलब्ध रहे है, वंही भाजपा नेता पूरे 15 साल से जनता से दूरी बनाकर चल रहे है,कांग्रेस ने लगातार पूरे पांच साल क्षेत्र में मेहनत की है गरीब,आदिवासी,किसान व सभी वर्गों के लिये काम किया है, जिससे कांग्रेस का जनाधार लगातार बड़ा है,विक्रम मण्डावी ने कहा कि इस बार की जीत पिछली जीत से भी बड़ी जीत होगी।
नामंकन फार्म लेते वक्त विक्रम मण्डावी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम सहित भारी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग