धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के अवसर पर मंदिरों में माता के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है…वहीं नवरात्रि के पावन अवसर पर स्वयं भू मां शीतला शक्ति पीठ सिहावा सहित देवी मंदिरों में आस्था के दीप प्रज्वलित करने भक्तों की भीड़ लगी हुई है। महेंद्र गिरी पर्वत सिहावा के गुफा में विराजित चंडी दुर्गा,काली माँई मन्दिर में परम्परानुसार ज्योति प्रज्वलित किया गया है।शीतला शक्ति पीठ सिहावा में श्रद्धालुओं मां के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।
स्वयंभू माँ शीतला माता मंदिर सिहावा में इस वर्ष क्वार नवरात्रि में 2216 ज्योति जगमगा रहे है। जिसमें घी के 215 व तेल के 2005 ज्योति शामिल है। घट स्थापना के लिये ज्योति धारियों को संकल्प दिलाते हुए आचार्य चंद्रहास दुबे ने कहा कि नवरात्रि में आदि शक्ति की आराधना से मनुष्य स्वयं सुखी होकर जगत के लिये कल्याण कारी हो जाता है।शीतला शक्ति पीठ के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिये व्यापक तैयारी की गई है।रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे है।तृतीय दिवस खेमीन यादव का पंडवानी कार्यक्रम,पंचमी को स्वर सप्तक आर्केस्ट्रा भानुप्रतापपुर की प्रस्तुति होगी। समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार,संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिसेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेश्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव,मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी तुकाराम बैस , ज्ञान सागर पटेल, बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,प्रवीण गुप्ता,रामभरोस साहू,,सचिन भंसाली,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,मंशा राम साहू,जग्गू साहू,,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,,कृपा राम नेताम,महेंद्र साहू ,अभय नेताम ,ध्रुव शांडिल्य , ख़िरभान शांडिल्य,नवल साहू आदि सहित अन्य व्यवस्था में जुटे हुए है।
More Stories
ग्रामीण का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल,एसपी ने बताया अभी मामले की तस्दीक की जा रही है
यादव समाज सिहावा नगरी क्षेत्र के पदाधिकारी बेलरगांव पहुंचकर 3 मृतआत्मा को दी श्रद्धांजलि
पूर्व पार्षद ने गौ माता को खिलाई गुड़ और खिचड़ी