स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में स्वामी आत्मानंद जयंती मनाया गया

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में स्वामी आत्मानंद जयंती मनाया गया

 

कांकेर/ दुर्गुकोंदल /दिनेश नथानी / शुक्रवार को शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एसडी दास, शिक्षक – शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति में “स्वामी आत्मानंद” जयंती मनाया गया l सबसे पहले सरस्वती माता और स्वामी आत्मानंद जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पूजन के साथ कक्षा 11 वी की छात्रा कु. खुशबू कोमरा, और डिंपल, समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया

 

स्वामी आत्मानंद जयंती के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर, निबंध, भाषण ,ड्राइंग ,आदि प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया l जिसमें विद्यार्थियों ने बड़चड़ के हिस्सा लिया गयाl विद्यार्थियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद जी के जीवनी के बारे में बताया गया l इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एस डी दास ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक – शिक्षिकाओं को स्वामी आत्मानंद जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बताया की स्वामी आत्मानंद कि जन्म 6 अक्टूबर 1929 को बरबंदा गांव के रायपुर जिला में हुआ था l 27 अगस्त 1989 को रामकृष्ण मिशन के एक संत समाज सुधारक तथा शिक्षा विद थे l

 

उन्होंने वन वासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केंद्र की स्थापना की तथा रामकृष्ण परम हँस की भावधारा की छत्तीसगढ़ की धारा पर साकार किया और स्वामी आत्मानंद से क्या प्रेरणा मिलती है उनके मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय और प्रेरणा स्पद् है उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया गया l और विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टर और निबंध मे प्रथम स्थान देविका यादव, द्वितीय – जोसना यादव, तृतीय – पुनीता पुडो इन सभी को पुरुष्कृत किया गया l इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य महोदय एसडी दास, और समस्त शाला परिवार उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed