कन्या पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गुकोंडल का हाई स्कूल में उन्नयन शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के हाथों शुभारंभ किया गया

कन्या पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गुकोंडल का हाई स्कूल में उन्नयन शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के हाथों शुभारंभ किया गया समाज के विकास में शिक्षा का विशेष योगदान होता है शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात अपने उद्बोधन में कहीं

 

कांकेर/ दुर्गुकोंदल/दिनेश नथानी/ 7 अक्टूबर 2023 आज दिनांक 7 अक्टूबर दिन शनिवार को कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के उन्नयन होने के पश्चात उन्नयन विद्यालय के अनावरण हेतु क्षेत्र के लोकप्रिय विधायिका श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी जी का आगमन हुआ और उनके कर कमलो से उन्नयन विद्यालय का अनावरण किया गया।

 

विदित हो कि कन्या पूर्व मध्यमिक शाला के उन्नयन पश्चात विधायिका सावित्री मनोज सिंह मंडावी के शुभागमन के साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रीना नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत खुटगांव, विशिष्ट अतिथि सोपसिंह आचला, ह्यूमन मरकाम,जगत राम नरेटी, फत्तू राम नरेटी, सुनाराम तेता बिक़सखंड के शिक्षक, समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति में माता सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ,उन्नयन शाला के नाम का जिसे खूबसूरत विधि से सजाया गया था और इसे आरोहण के विधि से मुख्य अतिथि द्वाराअनावरण मया गया।

तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थी यामिनी देवकी एवं दानी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजय वस्त्रकार ने बताया कि शासकीय कन्या हाई स्कूल का मांग विगग 15 वर्षों से किया जा रहा था।

 

विगत दिनों भेंट मुलाकात के दौरान जब छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का दुर्गुकोंदल आगमन हुआ था तब भी यह प्रस्ताव हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय मनोज सिंह मांडवी के द्वारा रखा गया था आज उनका यह सपना भी पूर्ण हुआ।स्वागत भाषण देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे द्वारा दुर्गुकोंदल के शिक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराते हुए एकक शिक्षक, शिक्षक विहीन,भवन विहीन विद्यालयों के साथ-साथ नवोदय विद्यालय,राष्ट्रीय साधन सह प्रतिभा छात्रवृत्ति,JEE, नीट की कोचिंग के तहत विद्यार्थियों को बेहतर अध्यापन कार्य करने की जानकारी दी व भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नवीन कार्य करने के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कहा।

 

तत्पश्चात सोपसिंह आचला ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को व पालकों को साथ मिलकर काम करने की बात कहा।कार्यक्रम को श्री राम बघेल ने भी संबोधित किया।सावित्री मनोज सिंह मण्डावी विधायक ने अपने सम्बोधन में क्षेत्र के विकास में स्वर्गीय मनोज सिंह मण्डावी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्होंने उनके द्वारा किए गए अधूरे कार्य को पूर्ण करने के साथ-साथ वह कितने लोकप्रिय थे उसका कुछ उदाहरण भी प्रस्तुत किया,साथ ही साथ उन्होंने समस्त शिक्षा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि अब यह हाई स्कूल हो गया है और जिस प्रकार से समाज के विकास का मुख्य केंद्र अर्थात बालिकाओं की शिक्षा की बात की जाती है ,यह इस क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था का केंद्र बनेगा और इस क्षेत्र के बालिकाएं भी अध्ययन करने के पश्चात उच्च पदों पर आसीन होंगे।आभार सुनीता कुंजाम प्रधान अध्यापक के द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर विधायक सावित्री मनोज सिंह मण्डावी, कार्यक्रम की अध्यक्षता रीना नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत खुटगांव,सोपसिंग आचला, हुमन मरकाम श्रीराम बघेल जय नारायण उइके भगवानी राम जैन जगत राम नरेटी फततु नरेटी सुनाराम तेता राजू सिघोडिया सुखचंद प्रजापति रघुनंदन गोस्वामी जनपद सदस्य जोहन लाल गावड़े मोहन मडवी एस पी कोसरे आर आर यादव सुनीता कुंजाम श्रीधरदास बाबूलाल कोमरे श्रीमती मनीषा सिन्हा, श्रीमती शैलेंद्री मरकाम शंकर लाल नागवंशी, किशोर विश्वकर्मा, दयालु राम ठाकुर, नरेंद्र साहू, श्रीमती सावित्री ठाकुर, जागेंद्र डहरे मनीषा धुवेआदि बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजय वस्त्रकर ब्याख्याता के द्वारा किया गया।

Nbcindia24

You may have missed