विकास खण्ड़ गीदम में अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का हुआ आयोजन,अब तक 189 लोगों का बनाया गया लाइसेंस
दंतेवाडा / कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत कलेक्टरविनीत नंदनवार के निर्देशानुसार जिले में नागरिकों के सुविधा की दृष्टि से जिला परिवहन विभाग की सहायता से जिले के समस्त विकास खंडों में अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकास खण्ड़ गीदम में 06 अक्टूबर 2023 को अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें बड़ी संख्या में आवेदकों, अभ्यर्थियों ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु अधिक से अधिक फार्म जमा किये। जिसमें कई सारे आवेदकों,अभ्यर्थियों ने शिविर का लाभ उठाया। साथ ही शिविर में क्रम अनुसार आवेदकों ने अस्थायी लाइसेंस फार्म भरकर जमा किया। इस प्रकार शिविर में प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक 189 लोंगों का अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) बनाया जा चुका है। ज्ञात हो कि परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस हेतु आयोजित शिविर का एकमात्र उद्देश्य युवकों युवतियों को यातायात के प्रति जागरूक करना व यातायात के नियमों से परिचय करा कर उनको ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवाना ताकि युवकों, युवतियों ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने वाहनों को सुरक्षित सहित चलाएं।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त