जंगल में प्रेमी जोड़ो ने फ़ासी लगा कर की आत्महत्या ,आत्महत्या का कारण अज्ञात ,सात से आठ दिन पहले निकले थे दोनों घर से
दंतेवाडा /शैलेश सेंगर /पालनार / जिले के पालनार इलाके के पास पेंटा चौक के जंगल में प्रेमी जोड़ो ने फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली है .मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है .दोनों प्रेमी घर से सात से आठ दिन पहले निकले थे.मृत युवक हूँगा ताती उम्र लगभग 20 साल टिकनपाल का रहने वाला बताया जा रहा है तो वही युवती बड़े बेडमा गाव की रहने वाली बताई जा रही है .दोनों जोड़ो ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी अज्ञात है बरहाल कुवाकोंडा पुलिस घटना स्थल पहुच मृत शरीर का पंचनामा कर रही है .दोनों मृत शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए कुवाकोंडा अस्पताल भेजा जायेगा .
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टी में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है , दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसकी विवेचना जारी है . .
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा