शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय की गुणवत्ता प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न,जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने किया नैक प्रमाण पत्र का विमोचन
दंतेवाड़ा / शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) की बैठक आयोजित की गई। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के माध्यम से महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के गुणवत्ता उन्नयन संबंधी कार्य किए जाते हैं, जिनका मूल्यांकन नेक के द्वारा किया जाता है। महाविद्यालय में गुणवत्ता उन्नयन संबंधी किए गए कार्यों के परिणाम स्वरुप ही महाविद्यालय ने नैक मूल्यांकन के प्रथम चरण में 2.39 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड प्राप्त की जिसके प्रमाण पत्र का विमोचन जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि तुलिका कर्मा महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष भी हैं जिनका नैक मूल्यांकन हेतु विभिन्न प्रकार के शुल्क जमा करने, महाविद्यालय में दो कंप्यूटर उपलब्ध करवाने तथा महाविद्यालय के पुस्तकालय के साथ अन्य विकासात्मक कार्य हेतु अपना सहयोग प्रदान किया है। पुस्तकालय में ईलाइब्रेरी की शुरुआत, ऑनलाइन उपलब्ध ई बुक, पाठ्य सामग्री आदि तक छात्राओं की पहुंच बनाने के लिए QR-Code का निर्माण किया गया। इसके साथ ही पुस्तकालय को एनआईसी नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा विकसित ई-ग्रन्थालय (eG4.0) सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी तरह से ऑटोमेट किया गया।
तुलिका कर्मा एवं अन्य सदस्यो के द्वारा महाविद्यालय में पुस्तकालय के विस्तार, वाचनालय निर्माण, आईसीटी सुविधा के उपयोग हेतु स्मार्ट क्लासरूम के निर्माण, रोजगार मार्गदर्शन समिति के माध्यम से करवाई गई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं छात्राओं के चयन की प्रशंसा करते हुए नेक की उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. आर.के.हिरकने तथा महाविद्यालय परिवार को बधाई दी गई। बैठक में पार्षद श्रीमती जी. रेणु राव, शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डॉ. के. एम. प्रसाद, डॉ. दिनेश लहरी, दुष्यंत तारम सहित महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, कार्यालयीन स्टाफ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री