अंतागढ़-नारायणपुर हाईवे के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए मिली 136 करोड़, विधायक नाग ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई

अंतागढ़-नारायणपुर हाईवे के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए मिली 136 करोड़, विधायक नाग ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई

कांकेर / दिनेश नथानी / अंतागढ़-नारायणपुर हाईवे के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए मिली 136 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति,विधायक नाग ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई और भरोसा दिलाया की जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण,विधायक नाग ने सड़क निर्माण के प्रशासकीय स्वीकृति के लिए सीएम बघेल,पीडब्ल्यूडी मंत्री साहू और राजेश तिवारी के प्रति आभार जताया .अंतागढ़ को नारायणपुर से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित मुख्य सड़क स्टेट हाइवे का चौड़ीकरण (एन.एच.5) के की.मी.126 से 171 तक के सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण का विधायक अनूप नाग के प्रयासों के पश्चात प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है उल्लेखनीय है कि लगभग 46 किलोमीटर लंबा यह सड़क अंतागढ़ को नारायणपुर जिले से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विधायक अनूप नाग की पहल पर इसके नवीनीकरण के लिए बजट वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक बजट में इस सड़क निर्माण के लिए लागत राशि 136 करोड़ 77 लाख 7 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग में प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का गुजरना होता है जिससे सड़क किनारे रहने वाले को वाहनों के चलने से उड़ती धूल सहित श्वास संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और खराब सड़क के कारण लोग सड़क हादसे के भी शिकार हो जाया करते है ।विधायक अनूप नाग ने प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियो को बधाई दी है और भरोसा दिलाया की जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा । साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के रास्ते पड़ने वाले सभी ग्रामों के वासियों से अपील किया है कि आपके ग्राम से गुजरने वाली उक्त सड़क में गुणवत्ता को खुद देखें ।अच्छी सड़क बने इसके लिए आप सभी शासन प्रशासन को सहयोग दीजिए ।

 

विधायक नाग ने कहा छत्तीसगढ़ में सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं मरम्मत को लेकर लगातार कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश से प्रदेश की जनता के सुमम आवागमन के लिए सभी जिलों में सड़कों के कार्य लगातार जारी है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क निर्माण होने से आवागमन सुगम होने के साथ ही वहां विकास के द्वार खुले हैं। उन्होंने अंतागढ़ नारायणपुर हाईवे निर्माण के लिए 136 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के सीएम बघेल, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के प्रति आभार प्रकट किया है ।

Nbcindia24

You may have missed