आत्मानन्द स्कुल के छात्रों ने किया सड़क जाम ,शिक्षको की कमी की वजह से करीब दो घंटे तक किया प्रदर्शन 

आत्मानन्द स्कुल के छात्रों ने किया सड़क जाम ,शिक्षको की कमी की वजह से  घंटे तक किया प्रदर्शन 

 

दंतेवाडा / गुलशन तेलाम / दंतेवाडा जिले के गीदम ब्लाक के स्कूली बच्चो  ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया .ये सभी बच्चे आत्मानन्द स्कुल के बताये जा रहे .इन बच्चो का कहना है की हमारे स्कुल में शिक्षाको की कमी है जिससे हमारी पढाई प्रभावित हो रही है .कई बार शिकायत करने पर भी शिक्षको की व्यवस्था नहीं की गयी यही वजह है की  स्कूली बच्चो ने आज सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया .

इस मामले की भनक  BEO को लगते  हि वे  बच्चो को समझाईस देने उनके बिच पहुचे और बच्चो की मांगो को पूरा करने का आश्वाशन दिया तत्पश्चात बच्चो ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया .

वही इस मामले में शिक्षा विभाग के BEO आरिफ शेफ का कहना है की विरोध प्रदर्शन की जानकारी जैसे हि मुझे लगी मै वहा पंहुचा और बच्चो को समझाइश दी और स्कुल में आकर पूरी समस्या को दूर करने की बात कही है .

 

 

Nbcindia24

You may have missed