3 October को रेल सेवा से ताड़ोकी जुड़ेगा रायपुर से
कांकेर / अंतागढ़/ दिनेश नथानी /कांकेर जिले के लिए आज 3 अक्टूबर 2023 एक ऐतिहासिक दिन होगा जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ताड़ोकी को यात्री रेल सेवा के परिचालन की सौगात देंगे।
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ताड़ोकी से स्पेशल रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे।वर्षों से इस क्षेत्र के लोग रेल सेवा की उम्मीद लगा बैठे थे यह सपना आज 3 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि नक्सली क्षेत्र में रेल की पहुंच ने आम आदमी के जीवन में विकास के सपने पूरे किए हैं और अब इस पीढ़ी के लोगों को लगेगा कि हां विकास हम तक पहुंचा है
इस हेतु रेलवे प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैयह यात्री ट्रेन ताड़ोकी से रायपुर के लिए रवाना होगी जो निश्चित रूप से इस अंचल के रहवासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा