भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता का प्रेम और शुभाशीष से सावित्री मनोज मंडावी हुई स्वस्थ, जनता के बीच फिर से सक्रिय
भानुप्रतापपुर / दिनेश नथानी / जिले की लोकप्रिय विधायक सावित्री मनोज मंडावी का स्वास्थ्य बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहा था। डॉक्टरों और शुभ चितंकों के सलाह से कुछ दिन उन्होंने आराम किया, लेकिन इसके बावजूद घर पर ही प्रतिदिन क्षेत्रवासियों से मिलने के साथ क्षेत्र में लगातार सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ले रही थीं।विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा कि क्षेत्रवासियों का प्यार और आशीर्वाद उन्हें लगातार मिल रहा है। उनके प्रेम व कामनाओं के परिणाम स्वरूप आज पुनः स्वस्थ्य हो कर जनता के बीच लौट रही हूं। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया ।
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह