स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा है जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा है जागरूक

कृषि महाविद्यालय, कटेकल्याण, बारसूर, किरंदुल में चला स्वीप कार्यक्रम

दंतेवाड़ा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार और सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी  कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों में घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। जिससे मतदाताओं को मतदान करने के लिए एक अच्छा संदेश देकर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। जिससे जिले की मतदान का प्रतिशत बढ़ सके और मतदाता जागरूक भी हो सके। इस क्रम कृषि महाविद्यालय, कटेकल्याण, बारसूर, किरंदुल में स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

जहां बारसूर एवं किरंदुल में स्वीप कार्यक्रम लगे कर्मचारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट डालने का महत्व समझाया। वहीं कृषि महाविद्यालय में जाकर कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले के सभी निकायों में डोर टू डोर सर्वे के दौरान हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी भी लिया जा रहा है। जहां पिछले विधानसभा में नगर निकाय क्षेत्र में जहां मतदान का प्रतिशत कम था वहां-वहां पर डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त मतदान का अधिकार यहां के नागरिकों को प्राप्त अधिकारों में सबसे सशक्त अधिकार है। इसके उचित उपयोग करने हेतु परिवार,गांव तथा शहर के नागरिकों को जागरूक करने में विद्यार्थी तथा शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसके साथ ही जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत हाट बाजार में कला जत्था के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वीप में स्कूल, आश्रम शाला, पोटाकेबिन एवं लाइवलीहुड कॉलेज में विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली, क्विज, भाषण, नारा, कविता लेखन, चित्रकला एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

Nbcindia24

You may have missed