सामुदायिक साहू सदन भवन में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की बैठक हुई संपन्न, नए पदाधिकारी भी किये गए नियुक्त
धमतरी /नगरी /धर्मेन्द्र यादव / सामुदायिक साहू सदन भवन में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में सभी संगठन के विस्तार और लंबित मांगों को पूरा करने हेतु चर्चा के लिए एकत्र हुए थे। जिसमे 27% प्रतिशत आरक्षण और पिछड़ा वर्ग को पेशा एक्ट में शामिल करने या पेशा एक्ट हटाने की मांग को लेकर विशेष चर्चा हुई।इस बैठक में नए पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए।बैठक में नव नियुक्ति पद का चुनाव जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी के उपस्तिथि में संपन्न हुई। पिछड़ा वर्ग नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी खुशी जाहिर की।जिसमें अध्यक्ष सखाराम साहू करैहा, संरक्षक बृजलाल साहू रानीगांव, अमर सिंह पटेल बेलरगांव, उपाध्यक्ष अंजोर सिंह निषाद हीरापुर, कंवल राम साहू नवागांव, वामदेव कौशल घठुला, दिनेश यादव तुमड़ीबहार, नरेंद्र प्रजापति नगरी, महासचिव पेमंत कुमार साहू डोंगरडुला, कोषाध्यक्ष अनराज साहू डोंगरडुला ,सचिव सुभाष चंद्र साहू बेलरगांव, सुकालू राम निर्मलकर कललेमेटा, शेषनारायण साहू देवपुर, कोर कमेटी में मदन सिंह पटेल नगरी, सहदेव राम साहू नगरी, मनीराम साहू भुरसी डोंगरी, भंवर सिंह पटेल साकरा, मानक लाल साहू परसा पानी, नीलांबर साहू बेलरगांव, आदेश्वर साहू, सुरेश कुमार साहू नवागांव, रघुवीर साहू डोंगर डुला, जय कृष्णा साहू राजपुर, केशव लाल प्रजापति राजपुर, रामदास बघेल राजपुर, लेख राम साहू बिलभद्रर, नंदकिशोर सोनी घटुला, गुडेश्वर साहू घटुला, रायसिंह पटेल साकरा, भगत राम पटेल चमेंदा, प्रवीण यादव साकरा, नरेश यादव भोथली, वीर कुमार साहू नगरी, दुर्गा प्रजापति नगरी का नाम सर्वसम्मति से चुना गया।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख