बारिश की वजह से सडको में कीचड़ और गड्ढों से शहर के राहगीर हो रहे हादसे का शिकार ,प्रशासन को नहीं है कोई सुध
धमतरी / धर्मेन्द्र यादव की रिपोर्ट /जिले में इन दिनों बारिश के कारण सडको में कीचड़ और गड्ढों ने हादसों और जानलेवा सड़क तैयार कर दी है.जिसका उदाहरण शांति घाट चौक से कोलियारी चौक के सफर से पता चलता है कि यहाँ के राह में लोगो के लिए कितनी ज्यादा खतरनाक राह बन चुकी है.
स्थानिय निवासी एवम राहगीरों का कहना है कि सड़क का इतना बुरा हाल कभी नही हुआ था.इस रस्ते पर चलना जैसे किसी हादसे को आमंत्रण देना है .इस सड़क अभी तक कई हादसे भी हो चुके है .बता दें की मार्ग में बड़े – बड़े गड्ढे हो चुके है जो कि काफी गहरे भी है जिनमे आने जाने वाली गाडियां भी फंस रही है,जिन्हे क्रेन आदि की मदद से निकाला जा रहा है और इन गड्ढों के कारण राहगीर रोजाना हादसे का शिकार बन रहे हैं वही दूसरी ओर लोग बारिश के बाद सड़क में उड़ने वाली धूल से भी परेशान है जिनका कहना है धूल की वजह से शहर में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है लोग बीमारी का भी शिकार हो सकते है, स्थानियो का कहना है शासन प्रशासन की इसमें कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दे रही है जिससे जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम