नक़्सलगढ़ में आजादी के बाद पहली बार ढबाकोंटा पहुँचा कोई मंत्री,नक्सल गढ़ की बदल रही तस्वीर ग्रामीण गांव के लिये मांग रहे सड़क बिजली अस्पताल,गोरली में भाजपा सीपीआई के 12 कार्यकर्तों ने मंत्री के सामने कांग्रेस में हुये सामिल
सुकमा / धर्मेन्द्र सिंह / छतीसगढ़ के सबसे नक़्सल प्रभावित ढबाकोंटा जहाँ आजादी कि बाद पहली बार कोई मंत्री पहुँचा 25 वर्ष से विधायक रहे मंत्री कवासी लखमा 24 साल बाद पहुँचे सुकमा जिले के ढबाकोंटा मंत्री कवासी लखमा, कहा अब बस्तर बदल रहा है और यहां पहले जैसी रौनक लौट रही है जब भाजपा सरकार में सलवा जुडूम शुरू किया गया था यहाँ के लोगो को जबरन शामिल किया गया। लोगो को कोण्टा, मरईगुड़ा कैम्पो में भेजा था गाँव पूरी तरह उजड़ गया था लेकिन अब पिछले चार सालों में रौनक लौट रही है। ग्रामीणों वापस गाँव आकर बस रहे है।बिजली पानी व सड़क पहुँच गई है। हमारी सरकार सुरक्षा,विश्वास व विकास के राह में काम कर रही है उक्त बातें मंत्री कवासी लखमा ने कही। हेलीकॉप्टर से मंत्री कवासी लखमा, व एएसपी किरण चव्हाण पहुँचे उससे पहले मंत्री कवासी लखमा 24 साल बाद उसके बाद ढबाकोंटा पहुँचे जहाँ हेलीपेड पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उसके बाद गाँव मे चल रहे निर्माण कार्यो व अस्पताल का जायजा लिया साथ ही जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वही ग्राम गोरली, जिला सुकमा ग्राम गोरली, सुकमा में बीजेपी व सीपीआई पार्टी छोड़ 12 लोगो ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के समक्ष कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किये, इस अवसर पर मंत्री के द्वारा कांग्रेस का गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया गया। जॉइनिंग के समय काँग्रेस पार्टी की जयकारा के साथ , वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का जयकारा कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए।
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 1998 में आया था उसके बाद सलवा जुडूम शुरू हुआ फिर तो आने की हिम्मत नही थी,पूरा गांव उजड़ गया था लेकिन अब रौनक लौट रही है। स्कूलों व आश्रमो को फिर से गाँव मे संचालित किया जा रहा है। इस कारण सुकमा बोर्ड परीक्षा में पहले स्थान पर आया। वही सड़क व पुलों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि यहाँ मूलभूत सुविधा पहुँच सके। भाजपा ने 15 सालों में सिर्फ शोषण किया है लेकिन अब जनता की सरकार है और जनहित में कार्य किये जा रहे है। आज ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे है। बस्तर तेजी से बदल रहा है।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख