आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे आज बस्तर विधानसभा छेत्र के ग्राम पंचायत धनियालुर मे दर्जनों युवा साथियों ने पार्टी की रीती नीति से प्रभावित होकर किये पार्टी प्रवेश
जगदलपुर /धर्मेन्द्र यादव / आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे आज बस्तर विधानसभा छेत्र के ग्राम पंचायत धनियालुर मे दर्जनों युवा साथियों ने पार्टी की रीती नीति से प्रभावित होकर किये पार्टी प्रवेश जहां भवानी ने सभी युवाओ को कहा अब बहुत हुवा दोनों ही दलों का मनमानी अब होगा बदलाव करेंगे विकास लाएंगे सब मिलकर सच्ची राजनीति को होगा सभी वर्गो का सम्मान करेंगे स्कुल, स्वास्थ्यय, रोजगार, मुलभुत सुविधा के कामो पर बात अब नहीं चलने देंगे इनके झूठे वादों का खेल मिलकर लाएंगे सरकार करेंगे विकास का कार्य
वही भवानी ने युवाओ के बिच बताया की पिछले 23 वर्षो से सभी गांव का हाल हैं बेहाल कोई व्यवस्था सुधरी नहीं आज भी स्कुल वैसे ही हैं आज भी पानी की समस्या वैसी ही आज भी सड़को का हाल वैसे ही हैं आज भी स्वास्थ्य अस्पतालो का हाल वैसे ही जैसे कई वर्षो पहले से था ! तो पिछले 23 वर्षो से यह दोनों दलों के नेताओ ने किया क्या समझने का विषय हैं अब समय हैं बदलाव का एक मौका केजरीवाल का सभी युवाओ ने एक स्वर मे कहा अब पारी हैं आम आदमी पार्टी का साफ स्वच्छ राजनीति का काम करेंगे और देंगे साथ,मुख्यरूप से उपस्थित एवं पार्टी प्रवेश करने वाले साथियों का नाम हैं तुलाराम बघेल , लिंगेश्वर सेठिया,पिंटू, राजेश, कमलेश सेठिया, कुबेर सेठिया, जगलराम सेठिया, महादेव पटेल, रघुनाथ कश्यप, बधनाथ सेठिया, बुधरु नाग, लखेश्वर कश्यप, रामचंद, ईश्वर भारती, श्रीपति, उमेश कश्यप आदि साथी उपस्थित रहें.
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख