नक्सलियो की साजिश को जवानों ने किया नाकाम,नक्सलियो के द्वारा लगाया 5 किलों की ied जवानों ने किया बरामद

नक्सलियो की साजिश जवानों ने किया नाकाम नक्सलियो के द्वारा लगाया 5 किलों की ied जवानों ने किया बरामद,भेजी एलमगुंडा सड़क पर जवानों को नुकसान पहुचाने नक्सलियों ने लगया था ied जवानों ने किया डिफ्यूज

सुकमा /धर्मेन्द्र सिंह/ छतीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना छेत्र के भेज्जी एलमगुंडा इलाके में जवानों ने नक्सलियो की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है जवानों ने नक्सलियों के द्वारा भेजी एलमगुंडा सड़क पर लगाया 5 किलो का ied बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है आपको बता दे कि सुकमा थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त अभियान पर निकली डीआरजी, 202 वाहिनी कोबरा एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाया गया था आईईडी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा एलारमडगू से विराभट्टी के मध्य सड़क किनारे 01 नग 5 किलो की आईईडी बरामद सुरक्षाबलों द्वारा सुझ-बुझ एवं सर्तकता से आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही किया गया नष्ट।डीआरजी 50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 202 वाहिनी कोबरा की रही संयुक्त कार्यवाही की गई है सुकमा एस पी किरण चौहाण ने बताया कि भेजी थान के एलारमडगू से विराभट्टी जाने वाली सड़क पर नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुचाने के लिये 5 किलों की ied लगा रखा था जिसे बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया है .

Nbcindia24

You may have missed