सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना चिंतागुफा इलाके में सक्रिय 01 लाख ईनामी सहित 04 नक्सलियों किया समर्पण सभी आत्मसमर्पित नक्सली वितगू 04-05 वर्षो से नक्सली संगठन में थे सक्रिय कई बड़े नक्सली घटने में थे सामिल
सुकमा /धर्मेन्द्र सिंह /सुकमा जिले में नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है सुकमा पुलिस के सामने एक लाख के इनामी सिहित चार नक्सलियों ने समर्पण किया है आप को बता दे कि छ.ग. शासन के “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नम अभियान” (नई सुबह-नई शुरूआत ) से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नम अभियान” नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर,नक्सलियों के अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली करतम सुक्का (डीएकेएमएस अध्यक्ष 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा ) माड़वी कामा डीएकेएमएस सदस्य, कवासी पाण्डु (जनमिलिशिया सदस्य माड़वी माड़का जनमिलिशिया सदस्य, सभी निवासी थाना चिंतागुफा क्षेत्र के द्वारा नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है उक्त आत्मसमर्पित नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा है।03 नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में गिरिजाशंकर साव, उप पुलिस नक्सल ऑप्स कोन्टा के मार्ग-दर्शन में जिलाबल एवं आर. एफ. टी भद्राचलम सीआरपीएफ का विशेष प्रयास रहा है।आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुर्नवास योजना के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएँ प्रदान किया जाएगा
ए एसपी पी सुकमा उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर एक लाख के इनामी सिहित चार नक्सलियो ने समर्पण किया है पुनर्वास नीति के तहत सारी सुविधा दी जाए गी
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप