एशिया कप २०२३ में भारत को मिली हार , बांग्लादेश ने 6 रनों से हराया, अब अगला फाइनल मुकाबला 17 को श्रीलंका से

एशिया कप २०२३ में भारत को मिली हार , बांग्लादेश ने 6 रनों से हराया, अब अगला मुकाबला 17 को श्रीलंका से

रायपुर / NBC INDIA 24/डेस्क न्यूज़ /रितेश यादव / एशिया कप २०२३ के कल के मुकाबले में भारत को  बांग्लादेश ने 6 रनों से करारी शिकश्त दी है. जीत के लिए भारत को 266 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम की ख़राब बल्लेबाजी के कारण  पूरी टीम 259 रनों पर सिमट गई.एक बार फिर अपने टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया पर इस शानदार शतक लगाने के बावजूद भारतीय टीम जीत न सकी . शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाते हुए अपने व अपनी टीम के लिए 121 रन बनाए. इसके अलावा टीम में आल राउंडर की भूमिका निभा रहे अक्षर पटेल ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए ,इसके अलावा बाकी खिलाडियों का बेहद निराशा जनक प्रदर्शन रहा .बता दे की भारत पहले हि पकिस्तान को हरा कर फाइनल में पहुच चूका है और 17 सितंबर को इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला जाना है ।

 

 

Nbcindia24

You may have missed