लोन वर्राटू (घर वापस आईये )अभियान से प्रभावित होकर 01 लाख का एक ईनामी माओवादी सहित कुल 05 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी में थे सक्रिय।
दंतेवाडा / नक्सल उन्मूलन अभियान एवं छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार के लिए चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान)से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 01 लाख का एक ईनामी माओवादी सहित कुल 05 माओवादियों ने शुक्रवार को उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कष्यप ,उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0)सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया , पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय , कमाण्डेंट नीरज यादव 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी विवेक कुमार सिंह (परि0)111 वी वाहिनी सीआरपीएफ, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी प्रभाकर उपध्याय ,रेंज दन्तेवाड़ा, उप कमाण्डेंट (आसूचना शाखा) सत्य नारायण तंवर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी रेंज दन्तेवाड़ा एवं 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विषेष योगदान रहा।
आत्मसमर्पित माओवादी निम्नानुसार है:-
(1)कोसरू उर्फ कोहला अलामी पिता स्व0 मिरिया अलामी उम्र लगभग 36 वर्ष जाति माड़िया निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर,(कुसमेली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष)। (ईनामी 01 लाख)
2)बदरू अलामी पिता स्व0 दषरू अलामी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति माड़िया निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर, (कुसमेली पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष)।
(3)विज्जा माड़वी पिता बदरू माड़वी उम्र लगभग 33 वर्ष जाति माड़िया निवासी ऐटेपाल टक्कोपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष)।
(4) श्रीमती माड़के कवासी पति गंगा कवासी उम्र लगभग 46 वर्ष जाति माड़िया निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्या)।
(5)श्रीमती हड़मे मण्डावी पति मासा मण्डावी उम्र लगभग 33 वर्ष जाति माड़िया निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा, (जियाकोड़ता पंचायत केएएमएस सदस्या)।
सभी आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा उपरोक्त आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। इस अभियान के तहत अब तक 164 ईनामी माओवादी सहित कुल 644 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप