अच्छी बारिश के लिए गढ़ भीमा देव और माता की गयी पूजा अर्चना
धमतरी /धर्मेन्द्र यादव / सिहावा में अच्छी बारिश हो इसलिये गढ़ भीमा देव और माता की पूजा अर्चना की गयी.इस दौरान सिहावा क्षेत्र के सोलह पाली के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था .जहाँ सिहावा अंचल के लोगों ने भीमा देव और माता का पूजा – अर्चना कर अच्छी बारिश के लिये विनती किये.समिति के लोगों ने बताया कि यह परंपरा बरसों से चली आ रही है. जहाँ आज भी क्षेत्र में बारिश नहीं होने पर भीमादेव की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना लोगों द्वारा की जाती है.
Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल