अच्छी बारिश के लिए गढ़ भीमा देव और माता की गयी पूजा अर्चना
धमतरी /धर्मेन्द्र यादव / सिहावा में अच्छी बारिश हो इसलिये गढ़ भीमा देव और माता की पूजा अर्चना की गयी.इस दौरान सिहावा क्षेत्र के सोलह पाली के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था .जहाँ सिहावा अंचल के लोगों ने भीमा देव और माता का पूजा – अर्चना कर अच्छी बारिश के लिये विनती किये.समिति के लोगों ने बताया कि यह परंपरा बरसों से चली आ रही है. जहाँ आज भी क्षेत्र में बारिश नहीं होने पर भीमादेव की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना लोगों द्वारा की जाती है.
Nbcindia24
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।