सीओबी सारंगीपाल में 162 बटालियन बीएसएफ द्वारा ‘नो योर हॉस्पिटल’ विषय के तहत एक सिविक एक्शन मेडिकल शिविर और एक जागरूकता कार्यशाला
कांकेर/भानुप्रतापुर/जावेद खान/मंगलवार को सीओबी सारंगीपाल में 162 बटालियन बीएसएफ द्वारा ‘नो योर हॉस्पिटल’ विषय के तहत एक सिविक एक्शन मेडिकल शिविर और एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण युवा पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया और बीएसएफ के यूनिट अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं से खुद को परिचित किया। यूनिट अस्पताल 162 बटालियन का दौरा किया गया और इस अवसर पर 162 बटालियन के डीसी/एसएमओ डॉ. अमित फोत्रा द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्याता भी दिया गया। भारत दर्शन यात्रा के लिए पात्र स्थानीय युवाओं को डॉ. अमित फोत्रा द्वारा मेडिकल फिटनेस जांच और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र दिए गए और चिकित्सा शिविर में श्री विकास पटेल डीसी एडजुटेंट ने भी भाग लिया। शिविर का आयोजन श्री उदय प्रताप सिंह चौहान, कमांडेंट 162 बटालियन बीएसएफ के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया, जिन्होंने हमेशा शिक्षित होने और स्थानीय आदिवासी युवाओं को केंद्र और राज्य सरकारों की मुख्यधारा की नीतियों से जोड़ने पर जोर दिया।
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह