पंचायत में सीएमडीसी , एनएमडीसी के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध ,जल जंगल जमीन बचाने के लिए जो नहीं देगा साथ उस पार्टी को नहीं मिलेगा हमारा साथ

पंचायत में सीएमडीसी , एनएमडीसी के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध ,जल जंगल जमीन बचाने के लिए जो नहीं देगा साथ उस पार्टी को नहीं मिलेगा हमारा साथ

दंतेवाड़ा /लुभम निर्मलकर /  जिले के भांसी पंचायत में सीएमडीसी , एनएमडीसी के खिलाफ ग्रामीणों ने बार फिर विरोध किया है । सीएमडीसी , एनएमडीसी के विरोध करते हुए ग्राम सभा रखा और सीएमडीसी एनएमडीसी को जमीन नही देने की बात कही बता दे कि भांसी में डिपॉजिट 4 एनएमडीसी सीएमडीसी लिमिटेड का प्लांट खुलना है । ग्रामीणों का कहना है अगर इस जगह पर प्लांट खुलती है तो पूरा प्रदूषण फैलेगा जल जंगल जमीन नष्ट हो जाएगा हमारे बड़े बुजुर्गों से लेकर यह जल जंगल जमीन को बचाते आए हैं। ग्रामीणों का कहना 12 सितम्बर को जो जन सुनवाई भांसी में रखा गया है उसे फर्जी तरीके से रखा गया है जिसके विरोध में ग्राम सभा कर जन सुनवाई का विरोध ग्रामीणों ने किया है । जल जंगल जमीन को बचाने के लिए जो हमारा साथ नही देगा , उस पार्टी को नही देंगे वोट। ग्रामीणों का कहना है भाजपा हो या कांग्रेस जो हमारे साथ जल जमीन को बचाने में हमारा साथ नही देगा उस पार्टी को हम वोट नही देंगे ।

 

 

Nbcindia24

You may have missed