आईटीआई के विभिन्न पदों के लिए काउंसलिंग की आज अंतिम तिथि रात्रि 11:59 बजे तक,छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के प्रथम चरण तथा प्रशिक्षण अधिकारी के द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 06 सितम्बर से हो चुकी है प्रांरभ
रायपुर / राज्य के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पद हेतु प्रथम चरण की तथा प्रशिक्षण अधिकारी के पद हेतु द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग 06 सितम्बर 2023 से संचालनालय के पोर्टल पर प्रारंभ हो चुकी है। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त काउंसलिंग की अंतिम तिथि 09 सितम्बर 2023 रात्रि 11:59 बजे तक है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जो संचालनालय की वेबसाईट पर प्रदर्शित श्रेणीवार कटऑफ अंक के अंदर आते है, वे सभी अंतिम तिथि व समय पूर्व ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेकर पदस्थापना हेतु संस्था का विकल्प दे सकते है। यदि कोई अभ्यर्थी किसी पद हेतु उपलब्ध सभी विकल्पों को नहीं भरता है तो उसके द्वारा भरी गई अंतिम संस्था के पश्चात उपलब्ध अन्य विकल्पों को रेन्डमली भर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु निरंतर संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-boardतथा अपने लॉगिन आई.डी. का नियमित अवलोकन करते रहें।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल