पिछड़ा वर्ग समाज के युवा ब्लाक के अध्यक्ष बनाए गए नीरज मानिकपुर
भानुप्रतापपुर/जावेद / पिछड़ा वर्ग समाज (बस्तर संभाग) की ब्लाक भानुप्रतापपुर की बैठक स्थानीय सामुदायिक भवन भानुप्रतापपुर में आयोजित हुआ, जिसमें आगामी 13 सितंबर 2023 दिन बुधवार को वीर मेला स्थल राजा राव पठार में होने वाली अनिश्चितकालीन आंदोलन के बारे चर्चा किया गया जिसमें भानुप्रतापपुर ब्लॉक के गांव -गांव से पिछड़ा वर्ग के लोग अपने खाने पीने सभी व्यवस्था लेकर राजा राव पठार आंदोलन स्थल पहुंचने का निर्णय लिया गया जिसे ग्राम अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि हम अपने अधिकारों के लिए हमेशा लड़ाई लडते रहेंगे,,बैठक में पिछड़ा वर्ग समाज के युवा ब्लॉक अध्यक्ष निरज मानिकपुरी को बनाया गया।पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज भवन के लिए सुभाष पारा मैदान में 10 डिसमील जमीन आरक्षित करने की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया
उक्त बैठक में ज़िला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, जिला संरक्षक हरेश चक्रधारी ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद जैन, संरक्षक मनीष(टेम्पा)योगी, जोहर पटेल, प्रभाकर सोनी, राजीव श्रीवास, कमलेश निषाद, किशन, जगत यादव, विनोद पटेल, गेंदलाल, नीरज मानिकपुरी, राधेश्याम जैन, घनाराम जैन, भारत जैन, धनेश कुमार, गीतेलाल पटेल, ज्वाला जैन,जालंधर पटेल, डोमन दास, मदनलाल, अनिल कुमार, राजेंद्र जैन, बिशेसर,नकुल राम, एवं अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।।
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज