01 से 07 सितम्बर 2023 तक साक्षरता सप्ताह व 08 सितम्बर 2023 को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
दन्तेवाड़ा/ राज्य शासन एवं सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्रधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सभी के लिए शिक्षा का केन्द्रित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एन आई पी एल) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020के अनुरूप वर्ष 2022-27 के दौरान क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति के तहत् 01 से 07 सितम्बर 2023 तक साक्षरता सप्ताह एवं 08 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जायेगा।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष के मार्गदर्शन में राज्य से प्राप्त कार्ययोजना अनुसार साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिवस 01 सितम्बर से 08 सितम्बर तक विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जायेगी। उक्त कार्य के सम्पादन हेतु जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, समस्त प्राचार्य एवं समस्त प्रधान अध्यापकों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये गये है ताकि सभी वर्गों की इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस सम्बन्ध में जिला परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय द्वारा बताया गया कि राज्य से प्राप्त कार्ययोजना अनुसार – कार्यक्रम के प्रथम दिवस में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित जागरूकता ,कार्यशाला ,सम्मेलन, सेमिनार, द्वितीय दिवस साक्षरता संगोष्ठी, परिचर्चा, तृतीय दिवस शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता कार्यक्रम, चतुर्थ दिवस नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम, पांचवा दिवस नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत प्रतियोगिता, छठवें दिन ( एनआईपीएल के शिक्षार्थियों के लिए) सांतवा दिन उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पर पंचायत कार्यक्रम पर पंचायत राज संस्थाओं को शामिल करके ग्राम पंचायतों में बैठक और आठवां दिवस शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता रैली का आयोजन किया जायेगा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त