राष्ट्रपति महात्मा गाँधी से जुड़े आज का इतिहास
रायपुर /देश के राष्ट्रपति महात्मा गांधी ने 22 अगस्त 1921 को स्वतंत्रता आंदोलन के समय स्वदेसी नारा लगाते हुए विदेशी कपड़ों का बहिष्कार कर उनकी होली जलाई थी . आज हि के दिन महात्मा गाँधी समेत लाखो करोडो लोग विदेसी कपड़ो पहनने से इनकार किया था और खादी कपडा पहनना सही समझा था . आइए जानते है आज के हि इस दिन का इतिहास में क्या क्या हुआ था .
22 अगस्त के दिन की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- भारतीय पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत ने22 अगस्त 2022 के दिन ही एशियाई खेलों की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता साथ में इस उपलब्धि के साथ वे एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई।
- 22 अगस्त1930 को गाजी मलिक ने नसीरुद्दीन खुसरो को पराजित किया। खुसरो जो की हिंदू से मुस्लिम धर्म में परिवर्तित हुआ था।
- 22 अगस्त1639 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास शहर की स्थापना की जिसे वर्तमान में चेन्नई के नाम से जाना जाता है।
- 22 अगस्त1848 को अमेरिका ने न्यू मेक्सिको पर कब्जा कर लिया था।
- 22 अगस्त1849 को ऑस्ट्रिया ने इतिहास का पहला हवाई हमला इटली के वेनिस शहर पर किया जिसे चालक रहित गुब्बारों से अंजाम दिया गया।
- 22 अगस्त1944 को अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और चीन ने संयुक्त राष्ट्र के गठन के लिए अपने प्रतिनिधियों की बैठक करवाई।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त