ब्रेकिंग न्यूज़-
Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। दल्ली- बालोद NH 930 मुख्य मार्ग पर माहला पेट्रोल पंप के पास ग्राम चिपरा निवासी डोमार सिंग( 50 ) को दल्लीराजहरा की ओर से जा रही पायल कंपनी की बस ने जबरदस्त ठोकर मार दी ।
घायल को 108 की मदद से चिखलाकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहा उनका उपचार जारी है। उनके सिर में गंभीर चोट आई हैं । घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक बस के आगे चक्का में जाकर बुरी फस गई । मोटरसाइकिल सवार सी डी डॉन CG 07 AH 9218 में सवार होकर पूजा कार्यक्रम में अरमुरकसा अपने रिश्तेदार के यहाँ आ रहे थे। अरमुरकसा के पास बस ने मोटर सायकल चालक को अपनी चपेट में ले लिया। डोमार सिंग घायल हो गए।बस ड्रायवर इकबाल सिंग ने बताया कि बस की कमानी का हैंगर टूटने की वजह से बस ने अचानक नियन्त्रण खो दी।वही बस सवार यात्रियों ने भी बताया कि बस बहुत ही धीरे चल रही थी। पुलिस के आरक्षक धर्मेन्द्र सेन,मनोज साहू,राम कुमार घटना स्थल पर पहुच कर यातायात को बहाल किया तथा 108 एम्बुलेंस को बुलाया और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उप स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा भेजा। राजहरा पुलिस ने बस को जब्त और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा