ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं प्रतिनिधि मंडल ने लौह अयस्क खान समूह के मुख्य महाप्रबंधक को ठेका कर्मचारियों एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौपा।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर एवं प्रतिनिधि मंडल ने को लौह अयस्क खान समूह के मुख्य महाप्रबंधक को ठेका कर्मचारियों एवं विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने व समाधान करने के लिए पत्र प्रेषित किया है । जिसमें उन्होंने बीएसपी क्षेत्र में कार्य करने वाले ठेका कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराया है । इन समस्याओं के समाधान होने पर बी.एस.पी. क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मचारी अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन कर सकेंगे एवं उनका परिवार भी खुशहाल रहेगा। मुख्य रूप से दल्ली राजहरा के स्थानीय बेरोजगारों को ठेका कर्मचारियों के रूप में रोजगार दिया जाए ।,जिन ठेका कर्मचारियों का बीएसपी में ठेका कर्मी के रूप में 15 वर्ष से अधिक सेवा दे चुके हैं उन्हें पूर्व की भांति डीपीआर में लिया जाए। ठेका कर्मचारियों का वेतन भुगतान 1 तारीख से 10 तारीख के बीच प्रदान किया जाए। ठेका कर्मचारियों की सीपीएफ कटिंग प्रतिमाह अनिवार्य रूप से किया जाए। ठेका कर्मचारियों को बीएसपी प्रबंधन द्वारा ₹100 प्रतिदिन का भत्ता प्रदान किया जाता है किन्तु कुछ ठेकेदारों द्वारा समय पर नहीं दिया जाता है। प्रतिमाह ठेकेदार द्वारा बैंक स्टेटमेंट, पेमेंट सीट ,मास्टर रोल एवं पीएफ चालान की कॉपी लेबर ऑफिसर के पास जमा किया जाए।, प्रतिमाह लेबर ऑफिसर द्वारा ठेकेदारों को एनडीसी अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए।माईन्स के सीमा क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मचारियों का टाइम ऑफिस से गेट पास, पीएफ चालान, मास्टर रोल, बैंक स्टेटमेंट से मिलान होना चाहिए। ठेका कर्मचारियों का नियमित बेसिक ट्रेनिंग व बी फॉर्म रजिस्ट्रेशन किया जाए। ठेकेदारों द्वारा एंप्लाइज बीमा अनिवार्य रूप से किया जाए। बीएसपी प्रबंधन के टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से कुछ ठेकेदार कार्य नहीं करते हैं कोई भी कार्य बीएसपी के अधिकारियों के निगरानी में ही किया जाना चाहिए। टाउनशिप के मकानों में गुणवत्ता हीन कार्य किया जाता है ठेकेदारों को फाइनल पेमेंट करने के पूर्व गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। जो ठेकेदार कर्मचारियों को उनके मूलभूत सुविधा प्रदान करने में असमर्थ रहते हैं उन्हें डीबार घोषित किया जाए। बीएसपी प्रबंधन द्वारा किसी भी कार्य का ठेका 10% से अधिक बिलो में नहीं होना चाहिए, ज्यादा बिलों में देने से ठेकेदार कर्मचारियों का वेतन भुगतान व कार्य से संबंधित सुविधा प्रदान करने में असमर्थ रहते हैं। स्थानीय ठेकेदारों को ठेका कार्य में प्राथमिकता दिया जाए। दल्ली राजहरा नगर में बीएसपी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के तहत समस्त सड़कों का जीणोधार, सप्तगिरि पार्क का सौंदर्यीकरण एवं चौक चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए। उपरोक्त सभी बिंदुओं पर बीएसपी प्रबंधन निष्ठा पूर्वक विचार करें तो ठेका श्रमिकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा सकता है । इस अवसर पर विवेक मसीह महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सुदामा शर्मा उपाध्यक्ष ,रूबी एन्थोनी संयुक्त महामंत्री, जितेंद्र मेश्राम सचिव एवं फ्रांसिस कॉलेज संयुक्त सचिव उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed