स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारदीय महाविद्यालय निकुम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को योगाभ्यास कराया।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ निकुम । स्वर्गीय पुकेश्वर सिंह भारदीय महाविद्यालय निकुम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को योगाभ्यास कराया गया । जिसमें महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। योगाभ्यास के पश्चात प्राचार्य डॉ. डी .क. बैलेंद्र द्वारा स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मानसिक तनाव से मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन के लिए योग को आवश्यक बताया साथ ही युवाओं को दैनिक जीवन में बहुत ज्यादा से ज्यादा योग करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री वेद प्रकाश ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए वर्तमान समय में योग एवं ध्यान की अनिवार्यता को देखते हुए सभी को इसे अपने जीवन में उतारने प्रेरित किया । योगाभ्यास असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अन्नपूर्णा यादव द्वारा करवाया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सीमा जयसवाल, सुश्री पूजा सोढा, श्रीमती अंजू रानी ठाकुर, डॉ ओ पी चंद्रा ,तथा गेंदलाल साहू एवं छात्र कुमारी ओमेश्वरी साहू, भावना साहू ,कु. दुगश साहू, गजेंद्र कुमार, आयुष शर्मा, नितिन कुमार उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed