Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ड कुमार उके के मार्गदर्शन में राजहरा पुलिस द्वारा 17 जून को घटना स्थल वार्ड कमांक 27 राजहरा जैतखाम के पास पीपल झाड़ के नीचे आम जगह पर आरोपी खेदूराम जोशी पिता स्व. चैतुराम जोशी उम्र 52 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 27 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा था
आरोपी खेदुराम जोशी के कब्जे से एक लाइनदार कागज में लिखा सट्टा पट्टी पर्ची एवं एक नग नीला डाट पेन एवं नगदी रकम 1290 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट व जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। वही घटना स्थल वार्ड क्रमांक 20 आशा टाकीज राजहरा के पास आरोपी बिरजू राम गुप्ता पिता बोधन प्रसाद गुप्ता उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क० 04 टेबलर सेट राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद द्वारा अपने मोबाईल में अवैध रूप से सट्टा खेला रहा था आरोपी बिरजू राम गुप्ता के कब्जे से एक नग रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 5000 रूपये एवं नगदी रकम 1160 रूपये जुमला कीमती 6160 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट व जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान