Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत कुसुमकसा के वार्ड नंबर 14 में जनपद सदस्य संजय बैस ने अपने जनपद निधि के पांच लाख की लागत से बनने वाले सी सी रोड का भूमिपूजन किया।
वार्ड पंच शशि उइके ने बताया की जिस रोड का भूमिपूजन जनपद सदस्य ने किया है वह बरसात के दिनो मे लोगो को चलने के लिए बड़ी दिक्कत होती थी अब सड़क बनने से राहगीरों को तकलीफ नही होगी उनके द्वारा जनपद सदस्य का आभार मानती हु ग्राम पंचायत सरपंच शिवराम सिंदरामे बताया की ये सड़क रेल्वे पहुंच मार्ग के साथ बस्ती के रहा वासियों का चलने का मुख्य सड़क है हमारी गांव की समस्या को जनपद सदस्य निराकरण कर अपने निधि से पांच लाख देकर इस सड़क की समस्या का निराकरण किए । मैं पूरे गांव की तरफ से धन्यवाद देता हु । कार्यक्रम में जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की मुझे खुशी है मैं गांव की समस्या को आप सबकी सहयोग से निराकरण करने का प्रयास करता हु मेरा पद छोटा है और समस्या बड़ी पर हम एकजुट होकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास जरूर करेंगे और धीरे धीरे हो भी रहा है वार्ड वासियों को बधाई देता हु। इस नए विकास कार्य के लिए इस भूमिपूजन के अवसर पर सरपंच शिवराम सिंदरामे वार्ड पंच शशि उईके खेमिन निर्मलकर निर्मला जगनायक कमल जननायक लोकेश सिन्हा इमरान खान विनोद धनकर तरुण धनकर एवम गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद