बजरंग दल पर किये अनर्गल टिपण्णी का खामियाजा भुगतेगी कांग्रेस – डॉ देवेंद्र माहला।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कर्नाटक चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र में विश्व हिंदू परिषद की युवा ईकाई बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है। कांग्रेस के इस वादे से सियासत गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। कर्नाटक कांग्रेस के घोषणा पत्र का विवाद अब छत्तीसगढ़ आ पहुंचा है, इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी समय आने पर छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कह दी है जिससे राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है।उक्त मामले पर कांग्रेस व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निंदा करते हुए भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने कहा कि कांग्रेस के साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पिता नंदकुमार बघेल सदैव से ही हमारे सनातन धर्म और आराध्यों का अपमान और उपहास करते आये हैं। जब केंद्र में 2014 से पहले इनकी सरकार थी तब भी वे हमारे धार्मिक स्मारक श्रीराम सेतु तक को तोड़ने की बात करते थे वो अब आज राज्य में सरकार आने के बाद अब राज्य में भी सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने लगे हैं। इनके पिता नंदकुमार बघेल प्रदेशभर में घूम घूम कर श्री राम और रामायण का विरोध करते हैं श्री राम पर अशोभनीय टिपण्णी करते हैं तब उन पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कार्यवाही नही होती लेकिन सेवा भाव से कार्य करने वाले बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं। आज प्रदेश में अनेकों विदेश संगठनों का आगमन हो रहा है जो वास्तविक उन्मादी संस्था या संगठन है उन पर कभी मुख्यमंत्री या उनकी पार्टी के नेता कभी टिप्पणी नही करते। गत दिनों एक पाकिस्तानी संगठन दावत ए इस्लामी को राज्य सरकार द्वारा रायपुर में जमीन तक देने की तैयारी थी परन्तुं भाजपा नेताओं द्वारा मामले को आमजन तक जब लाया गया तब वे लिपिकीय त्रुटि बताकर पल्ला झाड़ गए, सबको पता है यह संगठन विदेशी फंडिंग, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने और धर्मान्तरण करने के मामले सामने आ चुके हैं, क्या ऐसे संगठनों पर भूपेश बघेल राज्य में प्रतिबंध लगाएंगे। आगे डॉ माहला ने कहा कि कांग्रेस का यही चाल, चरित्र और चेहरा शुरू से ही रहा है। इन्हें हमारे सनातन सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक संगठनों से नफरत शुरुवाती दिनों से ही रहा है। राम के देश मे राम के विरोध करने वालों का क्या हश्र होता है यह हम भली भांति समझते हैं, केंद्र में 400 सीटों वाली कांग्रेस अब 40 पर आ गयी उसके बाद भी ये लोग नही समझते।

Nbcindia24

You may have missed