छत्तीसगढ़ के रायपुर मे आयोजित कांग्रेस के 85 वी राष्ट्रीय अधिवेशन मे शामिल होने आये राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा अधिवेशन के दूसरे दिन अल्प प्रवास पर महासमुंद जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर पहुंचे । राहुल गांधी ,प्रियंका वाड्रा के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे । राहुल , प्रियंका ने सबसे पहले सिरपुर के सुरंग टीला गये जहां 7 वीं शताब्दी मे बना प्राचीन शिव मंदिर देखा । इस पश्चिममुखी विशाल मंदिर मे पांच गर्भगृह है जिसमे से चार मे भिन्न प्रकार के शिवलिंग व एक मे गणेश की प्रतिमा थी । उसके बाद राहुल गांधी ईटों से बने लक्ष्मण मंदिर गये जहां राहुल गांधी ने विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये । तत्पश्चात राहुल गांधी तिवरदेव विहार गये जहां उन्होने बौद्ध की ध्यान मुद्रा मे स्थापित बौद्ध प्रतिमा को देखा । उसके बाद राहुल गांधी ने प्रोटोकॉल तोडते हुवे तिवरदेव विहार के बगल मे आयोजित पटेल परिवार के लोगो से हाथ मिला फिर हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गये ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल