जन मुक्ति मोर्चा 6 फरवरी से स्थानीय BSP प्रबन्धन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना माइंस ऑफिस गेट के सामने देंगे।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ 6 फरवरी सोमवार से स्थानीय BSP प्रबन्धन के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना माइंस ऑफिस गेट के सामने राजहरा में करेंगे।  BSP प्रबंधक के आई.ओ.सी राजहरा में BEML ठेकेदार के अधिनस्त कार्यरत ठेका श्रमिको को उनके कार्य के अनुसार वेतन भुगतान का आदेश उप-मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) रायपुर के द्वारा दिनाँक 04/08/22 को दिया गया है। किन्तु BSP प्रबंधन उप-मुख्य श्रमायुक्त रायपुर के द्वारा दिये गए आदेश का अवहेलना करते हुए अभीतक BEML के ठेका श्रमिको को उनके कार्य के अनुसार वेतन का भुगतान नही कर रहा है, जिसके विरोध में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में दिनाँक 06/02/23 से माइंस ऑफिस गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर विरोध करते हुए शासन प्रशासन का ध्यान आपने हक अधिकार की ओर आकर्षित करेंगे।

Nbcindia24

You may have missed