Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष यूवराज साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी सोमवार को दोपहर 12:00 बजे स्थानीय मां कर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक दल्ली राजहरा में तहसील साहू संग दल्ली राजहरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया है । जिसमें तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवराज साहू उपाध्यक्ष रेखुराम साहू महिला उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू सचिव घना राम साहू एवं उनके नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण शपथ लेंगे । तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरठ लाल साहू एवं उनके कमेटी का बिदाई समारोह का भी आयोजन किया गया है । इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे श्ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता करेंगे। सोमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे । श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ शासन विशेष अतिथि राजेंद्र साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग श्रीमती मोहन कुमारी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर श्रीमती शालू साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ रायपुर श्रीमती अंजलि साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद अशोक बॉम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा कार्यक्रम के आयोजन में तहसील साहू संघ के सभी विभागों के कार्यकर्ता तथा सभी 15 परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं उनके कमेटी के सदस्य जुटे हुए हैं । तहसील साहू संघ के उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ने समस्त साहू समाज के सदस्यों से अपील की है कि यह कार्यक्रम हमारा अपना कार्यक्रम है । आप सभी सपरिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें ।
तहसील साहू संघ के कार्यक्रम में सोमवार 6 फरवरी को आएंगे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग