मनेद्रगढ़/वनांचलक्षेत्र के लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत भरी खबर आई है। लोगों के लिए दहशत बना तेंदुआ ग्राम नोडिया अरहर खेत में रखे पिजरे में फंस गया। जिसे देखने लोगों उमड़ी भारी भरकम भीड़, वही रहवासियों ने राहत की सांस लिया। वनविभाग की ओर से आदमखोर तेंदुए की लगातार निगरानी की जा रही थी वही बीते एक सप्ताह से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश भी की जा रही थी। वनविभाग द्वारा आदमखोर तेंदुए को पकड़ने पहले बकरी फिर मुर्गा और अब कुत्ते को चारा बनाया गया था जिसके बाद बुधवार सुबह आदमखोर तेंदुआ आखिरकार पकड़ा गया। जिसे वन विभाग का ट्रक जंगल सफारी रायपुर ले जाने के लिए तेंदुए को लेने पहुंचा। वही मौके पर पुलिस बल की टीम ग्रामीणों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे। वही आपको बता दें पिछले दिनों चार व्यक्ति पर तेंदुआ ने हमला किया था जिसमें से एक 12 साल का बच्चा था जो बच पाया वही बाकी तीन लोग तेंदुए के शिकार बन गए।
चार लोगों का शिकार करने वाला आदमखोर तेंदुआ हुआ कैद, रहवासियों ने लिया चैन का सांस

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम