धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रेस वार्ता के दरमियान बीजेपी का बड़ा बयान

राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर/प्रेस वार्ता में केदार ने कहा कि प्रलोभन के आधार पर भोले भाले आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जो उनकी सामाजिक रीति रिवाज और संस्कृति पर कुठाराघात है।
उन्होंने कहा कि बस्तर सहित अन्य जिलों में 10 प्रतिशत धर्मांतरण हो चुका है। जबकि सरकार इसे रोकने की बजाय मिशनरियों के साथ मिलकर उन्हें सहयोग दे रही है। अंक आरोप है कि सुकमा , नारायणपुर और बस्तर में ईसाई समुदाय के लोग हर पंचायत में पहुंचकर आदिवासियों का छल और पैसों का लालच दे उन्हें अपनी बिरादरी में शामिल करा रहे हैं ।
ऐसे में उनको अल्प संख्यक का दर्जा मिलने चाहिए न कि आदिवासी वर्ग को मोलने वाली सुविधाओं का । जबकि सरकार ऐसा न कर धर्मांतरण को बढ़ावा ही दे रही है ।

उन्होंने कहा कि सरकार जान बूझकर छत्तीसगढ़ को ईसाई गड बनाने में तुली हैं.. जिसकी सर्व आदिवासी समाज निंदा करता हैं।

केदार कश्यप भाजपा पूर्व मंत्री व प्रदेश महामंत्री ने आदिवासियो से जल्द घर वापसी का अनुरोध किया है ।

Nbcindia24

You may have missed