Nbcindia24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । एक अकेली महिला वार्ड नंबर 7 टीचर कॉलोनी के पीछे तालाब के पास रहती है नाम है सुखिया बाई । उम्र होगी लगभग 75 साल इनके आगे पीछे कोई नहीं है । छोटा सा एक कमरे का घर है जिसमें वह रहती है । विद्युत व्यवस्था नहीं है मिट्टी तेल की महंगाई इतनी है कि खरीदना मुश्किल है शाम के खाने की व्यवस्था 256 चौक में संचालित समाज सेवक संस्था सेवा सरिता के द्वारा हो जाता है दिन में कोई दे देते हैं या स्वयं बनाती है खाना खाने के लिए घर से बाहर लगे बिजली के खम्बे के उजाला मे बैठती है । माता के दैनिक स्थिति के बारे में जब सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति को इसकी जानकारी मिला तब इन लोग सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से जीवन लाल साहू भोज राम साहू शिव प्रसाद साहु तथा कुमारी ममता नेताम मिलने के लिए गए । माता के बारे मे छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग को भी जानकारी दी तो उन्होंने कागजी कार्यवाही के बाद 12 जनवरी को निशुल्क विद्युत कनेक्शन लगा दी । बिजली लगाने में आए हुए खर्च की वयवस्था समिति को गुप्त दान के रुप में एक बीएसपी अधिकारी तथा एक डॉक्टर के माध्यम से सहयोग से मिला है । विद्युत व्यवस्था करने में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल शाखा चिखला कसा के अधिकारी तथा पुरे कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला । यह तिसरा अवसर है जब सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से विद्युत व्यवस्था किया गया है । ठंड से बचाव के लिए माता को समिति की ओर से एक स्वेटर तथा एक कंबल दिया गया । विद्युत व्यवस्था होने पर माताजी का मिठाई से मुंह मीठा कर समिति के सदस्यों ने उनका आशीर्वाद लिया । सुघघर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि हम लोग ज़ब किसी कि सेवा करते हैं तो उनके चेहरे की रौनक देखकर हमें जो संतुष्टि और सुकून मिलता है वह किसी मंदिर में जाने से नहीं मिलता । जब उनका आशीर्वाद हमें प्राप्त होता है तो ऐसा लगता है साक्षात भगवान सामने है। इस अवसर पर समिति के सदस्य जीवन लाल साहू भोज राम साहू शिव प्रसाद साहू वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुश्री ममता नेताम तथा वार्ड वासी मीना बाई यादव रमला बाई यादव राकेश कुमार यादव बुधिया बाई देवकी बाई पूर्णिमा बाई दयावती बेबी सिंह रेणुका साहू उपस्थित रहे ।
सुघर पंडर दल्ली सेवा समिति का प्रयास एक और मां का घर हुआ रोशन।
Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद