Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शुक्रवार को दल्लीराजहरा मे शाकंभरी जयंती के अवसर पर मरार पटेल सामुदायिक भवन मे माता शाकंभरी की पूजा अर्चना कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के अतिथि के रूप मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के सदस्य श्कांशीराम निषाद थे। कार्यक्रम मे तहसील अध्यक्ष ईश्वर पटेल, कोमल पटेल,प्रीतम पटेल,सी आर सार्वा,लक्ष्मण पटेल,मन्ना पटेल, सुदर्शन पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पटेल, महिला अध्यक्ष भूमिका पटेल, महासचिव सभी रामेश्वरी पटेल,छैला पटेल, योगेश्वरी पटेल, सरिता पटेल, गिरधर, मोहित,हर्ष,तोमेश, राकेश, बाबूलाल पटेल, रामप्रसाद एवं समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा